वजीरगंज/गोंडा - क्षेत्र के उदयपुरग्रंट में सोमवार अपरान्ह करीब डेढ़ बजे अर्जुन मौर्य के छप्पर के घर में खाना बनाते समय एकाएक निकली एक चिंगारी ने घर मे रखी समस्त गृहस्थी जलाकर खाक कर दिया । सूत्रों के मुताविक अचानक लगी आग से पीड़ित के जेवर,राशन,कपड़े तथा 15000 रुपये नगद सहित सारी गृहस्थी का समस्त सामान जल कर राख हो गया। पीड़ित के अनुसार उसका लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग की लपटों को देखकर दौड़े ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद किसी तरह से आग बुझाई।लेखपाल दीपक तिवारी ने बताया कि सूचना मिली है। मौके पर जाकर आग से हुई क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील कार्यालय को प्रेषित की जायेगी।
Tags
Gonda