गोण्डा-डीएम मार्कंडेय शाही और पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने अवैध शराब के निष्कर्षण व कारोबार को लेकर कड़ा रुख अपनाया है तथा राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दे दी है यदि जिले में अवैध व जहरीली शराब के इस्तेमाल से एक भी मृत्यु हुई तो संबंधित क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए निलंबन के साथ-साथ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने थाना परसपुर अंतर्गत ग्राम चरसड़ी में नकली रैपर बरामद होने की घटना में सूचना के बाद भी आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह द्वारा कार्रवाई न करने और मौके पर ना पहुंचने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए उनके विरुद्ध निलंबन की कारवाई हेतु शासन को संस्तुति की है। जिलाधिकारी ने कहा की शासन की नीति अवैध शराब को लेकर बिल्कुल सख्त और स्पष्ट है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा संलिप्तता कतई स्वीकार्य नहीं होगी।
मंगलवार को डीएम व एसपी के निर्देश पर जिले में देसी,अंग्रेजी और बीयर कुल 391 शराब की दुकानो का शत प्रतिशत सत्यापन शुरू हो गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अवैध शराब की भट्ठीयो को पकड़ने हेतु ड्रोन का सहयोग ले तथा प्रत्येक गांव में सूचना तंत्र को मजबूत करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी एसडीएम और सीओ को निर्देश दिए कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत देखने में आ रहा है कि गाड़ियों पर हूटरों की बाढ़ सी आ गई है, अभियान चलाकर हूटर उतरवाने और काली फिल्में लगी गाड़ियों का चालान भारी संख्या में करें। अराजक तत्व और अवैध शराब के कारोबारियों की सूचना प्रशासन को दें और उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करें जिससे जहरीली शराब से जनपद में कोई भी अप्रिय घटना ना घटित होने पावे।
जिलाधिकारी ने कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर प्रत्येक गांव पंचायत में संदिग्ध व्यक्तियों और अवैध शराब के कारोबार करने वाले लोगों की सूची तैयार करा ली गई है ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल एक्शन लेते हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाएं। जिलाधिकारी ने स्वयं बताया कि एक दिन में उन्होंने 26 अपराधियों को जिला बदर करने की कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जहरीली अवैध शराब की एक भी घटना जिले में प्रकाश में नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए।
बैठक में एडीएम राकेश सिंह, सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, डीपीआरओ, सभी खंड विकास अधिकारी सहित एलआईयू के अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
Gonda