डीएम की ताबड़तोड़ कार्यवाई,डीआईओएस ऑफिस के लिपिकों के विरुद्ध शुरू कराई जाँच डीआईओएस से मांगी रिपोर्ट।

गोण्डा-डीएम मार्कंडेय शाही ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात लिपिको और अन्य स्टाफ के विरुद्ध प्राप्त हुई गंभीर शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार को निर्देश दिए हैं कि वह एक सप्ताह में शिकायतों के संबंध में जांच कर सुस्पष्ट आख्या प्रस्तुत करें।
  बताते चलें कि मालवीय नगर निवासी अनिरुद्ध तिवारी द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात लिपिक प्रवीण सिंह, राहुल कुमार, सुनील कुमार तथा अन्य स्टाफ के विरुद्ध गंभीर शिकायतें की गई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि प्रवीण सिंह द्वारा बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण  में धन उगाही की गई है। इसी प्रकार राहुल कुमार एवं सुनील कुमार द्वारा सरकारी कार्यों के लिए भी अवैध वसूली की जाती है। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को शिकायतों की तथ्यपरक जांच कर स्पष्ट आख्या देने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form