गोंडा - जिले के गायत्रीपुरम निवासी अनूप कुमार श्रीवास्तव की पुत्री तोशी श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2019 में सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग में अंतिम रूप से चयनित होकर जिले का गौरव बढ़ाया है। शुरू से ही मेहनती रही तोशी रघुकुल विद्यापीठ की टॉपर रही है, बीटेक में उत्तर प्रदेश में छठवां स्थान व एचबीटीआई कानपुर में द्वितीय स्थान रहा। तोशी ने इस सफलता का श्रेय भगवत कृपा तथा मम्मी पापा चाचा चाची तथा बहनों वा भाई इशान्श की प्रेरणा तथा अपने सभी शिक्षकों को दिया है।बेटी की इस सफलता से पूरा परिवार हर्षित है। खुशी के इस मौके पर रेलवे बोर्ड के सदस्य पंकज श्रीवास्तव,हर्षित सिंह,शैलेन्द्र श्रीवास्तव,दीपक श्रीवास्तव,सर्वेश श्रीवास्तव तथा विजय बाबा समेत अन्य कई लोगो तोशी की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
Tags
Gonda