कटरा बाजार/गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। नगर के मुलायम सिंह खेल मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट मैच में हुआ रोमांचक मुकाबला। शनिवार को हलधरमऊ नाईट राइडर्स का मुकाबला जय वारियर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जय वारियर्स की टीम ने निर्धारित दस ओवर में 145 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमे संजू यादव ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 88 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हलधरमऊ नाइट राइडर्स के बल्लोबाज़ों ने बिना विकेट गवांए मात्र आठ ओवर में 145 रन बनाकर दस विकेट से जीत हासिल कर लिया। एचकेआर के सलामी बल्लेबाज अशरफ ने 92 व शाह उमम्म ने 40 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। निशाद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। रविवार को खेले गए मैच में एआरबी की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर केकेआर को जबरदस्त पटखनी दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए एआरबी की बल्लेबाजों ने दस ओवर में 145 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की पूरी टीम 118 रन बनाकर ढेर हुई और मुकाबला 27 रन से हार गई। रविवार का दूसरा मैच शान इलेवन व बालपुर चैलेंजर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शान इलेवन की टीम ने निर्धारित दस ओवर में 145 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज शहजादे खान ने 78 रन का अहम योगदान दिया। जवाब में बालपुर चैलेंजर की पूरी टीम 99 रन के स्कोर पर ताश की पत्तों की तरह ढह गई। रविवार का चौथा मैच हलधरमऊ ग्लैडिएटर्स व फ्रीडम कटरा के बीच खेला गया। पहले बलीबाजी करते हुए फ्रीडम कटरा के बल्लेबाजों ने 134 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में हलधरमऊ ग्लैडिएटर्स की टीम ने तीन विकेट खोकर 134 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। चौके छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों को नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।