हत्त्या कर गई महिला की लाश का मामला,महीने बाद हुआ खुलासा, दो आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार,कटराघाट के पास मिला था शव।

करनैलगंज/गोण्डा - करीब एक माह पूर्व करनैलगंज लखनऊ हाइवे स्थित कटराघाट के पास हत्त्या कर फेंकी गई महिला की लाश के मामले का पुलिस द्वारा गुरुवार को खुलासा किया गया। बता दें कि विगत 13 फरवरी को एक अज्ञात महिला का शव सरयू कटरा घाट ग्राम नरायनपुर मांझा मे फेंका गया था जिसके क्रम में थाना करनैलंगज में मु0अ0सं0- 67/2021 धारा 302.201 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था और महिला की शिनाख्त के लिये पुलिस लगी हुई थी। इस सम्बंध में बार्डर के जिलों बलरामपुर, बहराईच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, फैजाबाद, लखनऊ, बाराबंकी में पोस्टर, पम्पलेट व सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराया गया था । इसी दौरान महिला के रिश्तेदारों द्वारा यू-ट्यूब व पोस्टर देखकर  महिला की शिनाख्त फरीदुलनिशा पत्नी फारुख नि0 कटरा भगौली थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी के रूप में की गयी थी । इस दौरान पता चला  कि मृतका का पति फारुख विगत 02 साल से साउदी में है मृतका का सम्पर्क बाराबंकी के इस्माईल नामक व्यक्ति से पूर्व से था मृतक महिला इस्माईल के साथ भाग कर शादी करने का दबाव बना रही थी ।

परन्तु इस्माईल पहले से शादी शुदा था जो सड़क, चौराहो आदि जगहों पर जादू का खेल दिखाकर जीवन यापन करता था जिस पर इस्माईल ने अपने चचेरे भाई इरफान पुत्र इस्हाक के साथ मिलकर हत्या की योजना बनायी । योजना के अनुसार 12 फरवरी को इस्माईल ने गोण्डा भागने की बात कर मृतका फरीदुलनिशा को फोन कर बुलाया । जिस पर मृतका फरीदुलनिशा फतेहपुर स्थित स्टेट बैक से 65,000 रुपये निकाले, इस्माईल इरफान के साथ फरीदुलनिशा को अपने साथ लेकर रामनगर आ गया जहां पर तीनो ने साथ बैठक कर होटल मे खाना खाया । फरीदुलनिशा के खाने में इस्माइल द्वारा जहर मिला दिया गया था जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी जिसे मोटर साइकिल पर बिठाकर रात के अंधेरे में सरयू कटरा घाट के पास सुनसान जगह पर फेक कर चाकू से गले व पेट में निशान बना दिये थे तथा कुछ ही दूरी पर चाकू व मृतका का आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी झाड़ियों मे फेक दिये थे तथा मृतका का 65,000 रुपया आपस में बांट लिये थे । प्रकाश में आये उक्त आरोपी अभियुक्तगणो को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 11मार्च को छतौनी बार्डर से गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ के दौरान उपरोक्त अभियुक्तगणों ने मृतका की हत्या की बात स्वीकार की है । निशानदेही से चाकू व मृतका का आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी  बरामद कर गिरफ्तार अभियुक्तो को जेल भेजा गया।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form