करनैलगंज/गोण्डा - सोमवार को संचारी रोगो की रोकथाम के लिये एक जागरूकता रैली निकाली गई।कम्पोजिट विद्यालय करनैलगंज के सैकड़ो छात्र /छात्राओ द्वारा निकाली गई इस जागरूकता रैली को उपजिलाधिकारी शत्रोहन पाठक द्वारा विद्यालय के मुख्य द्वार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त रैली के साथ ही साथ उपजिलाधिकारी करनैलगंज,सी0एच0सी0 अधीक्षक डाक्टर सुरेश चन्द्रा, खण्ड शिक्षा अधिकारी आर0पी0सिह, प्र0अ0कम्पोजिट विद्यालय करनैलगंज दिनेश कुमार सिंह, वकील अहमद,चितरंजन जी, प्रदीप कुमार,स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर ए0एन0एम0 तथा आशाबहु समेत अन्य कर्मचारियों की सहभागिता रही। उक्त रैली कम्पोजिट विद्यालय से निकल कर गोण्डा-लयकनऊ राजमार्ग होते हुये सीएचसी केंद्र पहुँचकर सम्पन्न हुई । रैली मे बच्चो द्वाराS हाथो मे तख्तिया तथा बैनर लेकर विभिन्न स्लोगनो तथा नारो के माध्यम से उद्घोष कर संचारी रोगो की रोकथाम की अपील की गई तथा आमजनमानस में जनजागरण किया गया ।
Tags
Gonda