करनैलगंज/गोण्डा -अभिभावकों व महिलाओं ने बालक बालिका में भेदभाव न करने का लिया संकल्प। कर्नलगंज गोंडा, आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विकासखंड कर्नलगंज के परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में महिला जागरूकता के विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। महिला चौपाल लगाई गई तथा सामाजिक कुरीतियों व महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को दूर करने के लिए नुक्कड़ नाटक ,पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय लाले मऊ, पूरे मिश्रन, कन्या बरगदी कोट, अतरसुइया मांझा में बालिकाओं ने आत्मरक्षा के आर्ट का प्रदर्शन किया ।सभी विद्यालयों में महिला चौपाल में महिलाओं बच्चों व अभिभावकों को शपथ दिलाई गई तथा भेदभाव दूर करने का संकल्प लिया गया है। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग किया गया ।यह कार्यशाला ऑनलाइन राष्ट्रीय शैक्षिक प्रबंधन संस्थान नीपा द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें पूरे देश के चिन्हित खंड शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यशाला में 8 से 12 मार्च तक जेंडर इक्विटी इन स्कूल, चैलेंज एंड अपॉर्चुनिटी ।विषय पर व्यापक चर्चा चल रही है।
Tags
Gonda