गोण्डा - आगामी 19 अपैल को त्रिस्तरीय पँचायत चुनाव हेतु होने वाले मतदान के लिये उम्मीदवारों के विभिन्न पदों के नामांकन की प्रकिया हेतु व्यवस्था सुदृढ की जा रही है। जिसमें सदस्य जिला पँचायत पद के निर्वाचन को सकुशल,निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु निम्नलिखित न्यायालय कक्ष को आगामी 2 मई तक के लिये अधिग्रहित किया गया है। जिसमें न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी गोण्डा के यहाँ प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से 17,न्यायालय अपर जिलाधिकारी गोण्डा,18 से 33,न्यायालय अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय गोण्डा,34 से 49 तथा अपर उपजिलाधिकारी तृतीय गोण्डा के क्षेत्र संख्या 50 से 65 तक नाम निर्देशन की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। उक्त आशय की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय गोण्डा द्वारा दी गयी है।
Tags
Gonda