करनैलगंज/गोण्डा। विवेकानन्द पॉली क्लीनिक एवं आयुविज्ञान संस्थान द्वारा स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट शिविर का आयोजन नगर के बॉम्बे नर्सिंग होम में किया गया। जिसमें जन्म से कटे होंठ और जन्म से कटे तालु वाले मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन व उपचार के लिए 45 मरीज़ चयनित किए गए। विवेकानंद हॉस्पिटल संस्थान से डा.हर्षिता, नीरज सिंह, नीरज यादव, सुनील व बॉम्बे हॉस्पिटल के डॉक्टर शहरयार खान व उनकी टीम ने मरीजों का परीक्षण किया।
डॉ.हर्षिता ने बताया कि चयनित मरीजो को ऑपरेशन के लिए लखनऊ के विवेकानंद पॉलीक्लिनिक अस्पताल ले जाया जाएगा। जहां उनके रहने, खाने की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी। विवेकानंद पॉलीक्लिनिक के अनुभवी व स्माइल ट्रेन प्रोजेक्टड डायरेक्टर डॉ.अमित अग्रवाल प्लास्टिक सर्जन व उनकी टीम द्वारा इन मरीजों का इलाज व ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर में क्षेत्र के तमाम ऐसे मरीज सामिल हुए जिनके जन्म से कटे होंठ व तालू वाले थे।