अब नकली सीमेन्ट तथा नकली वाॅल पुट्टी बनाकर बिक्री करने आये पुलिस के निशाने पर 2को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

गोण्डा - गोण्डा पुलिस का अपराधियों पर नकेल कसने सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस के निशाने पर अब नकली सीमेंट व वाल पुट्ठी बनाकर बेंचने वाले आये हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुनील कुमार पुत्र धीरेन्द्र सिंह नि0 लांसर्स नेटवर्क लि0 630 कोहिनूर, बेस्ट एण्ड मार्ग सौदुल्ला जाॅब थाना महरौली जिला दक्षिण नई दिल्ली द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि वह( सुनील कुमार) जे0के0 कम्पन्नी का अधिकृत मैनेजर है, कस्बा आर्यनगर में कुछ लोगो द्वारा नकली जे0के सीमेण्ट बनाकर बिक्री किया जा रहा है जिससे सीमेण्ट कम्पन्नी के हितो का नुकसान हो रहा है। इस सूचना पर थाना कौड़िया में उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस सूचना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा कौड़िया पुलिस को त्वरित कार्यवाही कर  अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये थे। जिसके क्रम में  थाना कौड़िया तथा खरगूपुर की संयुक्ट टीम द्वारा दबिश देकर  आरोपी अभियुक्तगणों राकेश कुमार गुप्ता व सुखराम को गिरफ्तार कर मौके से उपरोक्त सामग्री बरामद की गयी। तथा आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form