गोण्डा - जिले में अपराध एवं अपराधियो पर नकेल कसने तथा चोरी की घटनाओं का खुलासा करने हेतु पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा जारी निर्देश के क्रम में वजीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। बीती 2 मार्च की रात्रि में पुलिस गस्त व वांछित अभियुक्तों की तलाश के दौरान 02 शातिर चोरो द्वारा अवैध असलहों के साथ जो एक मोटरसाईकिल पर बैठकर बधवा चौराहे की तरफ से बालेश्वरगंज की ओर जा रहे थे। जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया गया। तथा तलाशी के दौरान अभियुक्त श्रीजवन मौर्या के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व अभियुक्त बजरंगी यादव के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व एक सफेद झोले से क्रमशः 02 अदद लैपटाप, 02 अदद कैमरा व 01 अदद हार्ड डिस्क बरामद किया गया। पुलिस के मुताविक पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमलोग दिनांक 04.01.2021 की रात में भगोहर स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र का ताला तोडकर चोरी किये थे तथा दिनांक 18.11.2020 की रात्रि झिलाही मोड़ के पास स्थित एक बैट्री की दुकान में सेंध काटकर बैट्री व ट्रमिनल चोरी किये थे। अभियुक्तगणों की निशानदेही से चुराया हुआ समान- 02 अदद प्रिन्टर, 02 डिब्बा टर्मिनल, 13 अदद बैट्री बरामद किया गया।
Tags
Gonda