सीएचसी वजीरगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरी व डुमरियाडीह में लगा स्वास्थ्य मेला।

गोंडा –
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज के अधीक्षक डॉ आशुतोष शुक्ला के मार्गदर्शन में पीएचसी पिपरी एवं डुमरियाडीह पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन एवं जेई टीकाकरण शुरुआत की गयी |
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरी पर डॉ नेहा तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया | इसमें कुल 109 मरीजों का पंजीकरण,  बीपी,  शुगर, उदर रोग, हृदय रोग, स्किन डिजीज, रक्ताल्पता, सांस रोगी व अन्य बीमारियों के साथ ही साथ कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण व उपचार, परिवार नियोजन परामर्श, प्रसव पूर्व जांच, गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण तथा 01 साल से 15 साल के जेई टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण की सेवायें दी गई | 

वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरियाडीह पर डॉ शेखर तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर 113 मरीजों का पंजीकरण, परामर्श, उपचार व संदर्भन के साथ ही साथ परिवार नियोजन व अन्य सेवाएँ दी गयीं | साथ ही जेई टीकाकरण की शुरुआत करने के अवसर पर डॉ कौशलेन्द्र सिंह ने मेले में आने वाले लाभार्थियों को जे.ई/ए.ई.एस /संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान पर चर्चा के दौरान जानकारी देते यह बताया कि 1 साल से 15 साल के जे.ई टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को कल दिनांक 22 फरवरी 2021 से फील्ड में निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार सत्र स्थल पर संबंधित एएनएम द्वारा टीका लगाया जायेगा | 
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एसबी वर्मा ने परिवार नियोजन के तहत ऐसे लाभार्थियों जिनके सिर्फ दो ही बच्चे है अथवा जो आगे संतान नहीं चाहते हैं, उन्हें आगामी महिला नसबंदी कैंप 4 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वजीरगंज पर आकर नसबंदी कराने तथा जो एक से दूसरे बच्चे में अंतर रखना चाहते हैं ,वे प्रत्येक शुक्रवार को अंतराल दिवस के अवसर पर अस्थायी विधियों जैसे- अंतरा इंजेक्शन, कॉपर-टी लगवाने, छाया व माला-एन गोली तथा इमरजेन्सी गर्भनिरोधक गोली चिकित्सीय परामर्शानुसार अपना मनचाहा गर्भनिरोधक साधन चुनने के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 42 लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाया गया।
इस अवसर डॉ सरिता त्रिपाठी, फार्मासिस्ट अनुराग सिंह, एमएचसीपी कुलदीप सेंढूराम, पूनम त्रिपाठी मुख्य सेविका, पीकेसिंह एलटी, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता नितिन सिंह, एएनएम दीप्ती गुप्ता, माया सिंह,  संगिनी नीलम सिंह , आशा उर्मिला सिंह, आशा सिंह एवं उषा द्विवेदी,आँगनवाडी कार्यकर्ता अपने स्टाल के साथ मौजूद रहे।
वहीं पीएचसी पिपरी में आयोजित आरोग्य मेले में डॉ नीना खुराना, फार्मासिस्ट अरविंद कुमार पाण्डेय, एम.एच.सी.पी विकास चहर ,देवराज सिंह पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता,राज्यश्री आँगनबाड़ी, संगिनी गीता सिंह,आशा पूनम श्रीवास्तव, खैरून निशा, रामा सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहीं |

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form