गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। जनपद के विकास खण्ड करनैलगंज में मासिक संकुल शिक्षक संगोष्ठी प्राथमिक विद्यालय बरवलिया प्रथम में आयोजित हुई। संगोष्ठी का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका आदि के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक यदि प्रयास करें तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त करना असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सदैव यह मानकर चलना चाहिए कि हम ऐसा कर सकते हैं और कर लेंगे। इस मौके पर एआरपी कमलेश यादव, अनुराग वर्मा एवं संकुल शिक्षक सुरेश चंद्र शुक्ला, मोहम्मद सईद, बाबू लाल यादव, सोनिया गुप्ता व शांति चन्द्र आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका निक्की पाण्डेय ने किया। इस अवसर विद्यालय के बच्चो को कार्य सुलेख, कला, संस्कृतिक, स्वच्छता आदि के लिए पुरस्कार वितरण किया गया। विद्यालय में बनाया गया टीएलएम व मिशन प्रेरणा सेल्फ़ी प्वाइंट की भूरि भूरि प्रशंसा किया गया। ममता सिंह, पऱवीन, निधि गुप्ता, अनुज अशोक कुमारी का सरहानीय सहयोग रहा। अलग अलग विद्यालयों में पिपरी, जहली पुरवा, बरवलिया द्वारा राष्ट्रीय परिचर्चा प्रस्तुत की गई। इस मौके पर नव नियुक्त शिक्षको को माल्यार्पण किया गया। बालक राम त्रिपाठी, रामसेवक, बाबू लाल यादव, कृष्णानंद जयसवाल, मोनिका निगम, अक्षिता, प्रिया, सुरेश कुमार, प्रतिभा मिश्रा सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।