करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : तहसील करनैलगंज के अंतर्गत बंदरे बाबा चौराहे पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पदाधिकारियों ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर मंथन किया व पंचायत चुनाव में भाजपा को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। मंगलवार को क्षेत्र के बंदरे बाबा चौराहे पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आए जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी व पंचायत चुनाव प्रभारी अजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंचायत चुनाव में जीत का मंत्र दिया साथ ही केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया। बैठक में विष्णु प्रताप शुक्ला,देवेंद्र प्रताप दीक्षित,श्रीराम सोनी,आशीष सोनी,नन्द किशोर तिवारी,आशीष सिंह,अजीत सिंह,डॉ भानु प्रताप सिंह,मैन बहादुर सिंह,अवधेश दीक्षित सहित तमाम बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे।