वेतन के साथ ही साथ एरियर का भी हो भुगतान - यूटा।

गोण्डा - रानीपुरवा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में यूटा की सम्पन्न मासिक बैठक में नवनियुक्त शिक्षकों के अविलंब वेतन भुगतान का मुद्दा छाया रहा । बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा वेतन भुगतान में विभाग द्वारा की जा रही हीला हवाली व सुस्त कार्य पद्धति पर रोष प्रकट किया गया। वेतन भुगतान के लिए जिम्मेदारों को चेतावनी देते हुए जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि यदि इसी सप्ताह वेतन आदेश न जारी किया गया तो संगठन आंदोलन करने पर बाध्य होगा। जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने वेतन के साथ ही साथ बकाया एरियर का भी भुगतान करवाने की माँग की। बैठक की अध्यक्षता यूटा जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह व संचालन धर्मेन्द्र तिवारी जिला मीडिया प्रभारी/ब्लॉक अध्यक्ष रुपईडीह द्वारा किया गया ।  जितेन्द्र तिवारी ब्लॉक कोषाध्यक्ष रुपईडीह एवं राजन सिंह ने नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका एवं मानव सम्पदा आई डी जनरेट कराने की माँग की। ब्लॉक अध्यक्ष मनकापुर विनय मिश्र ने समस्त पदाधिकारियों को एकजुट होकर शिक्षक समस्याओं के समाधान कराने हेतु आह्वान किया। जिला उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने शिक्षकों की अविलम्ब पदोन्नति का मुद्दा उठाया। अनिमेष प्रताप सिंह ने पुरानी पेंशन बहाली पर पुनः हुंकार भरने का मुद्दा उठाया।  जिला उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा ने एन पी एस में राज्यांश का ससमय भुगतान किये जाने पर जोर दिया। जिला उपाध्यक्ष सादिक अली ने कम्पोजिट ग्राण्ट व ड्रेस में हो रही धन उगाही पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।अंतर्जनपदीय तबादला प्राप्त शिक्षक साथियों की एल पी सी व सर्विस बुक को यथाशीघ्र सम्बंधित जनपदों को प्रेषित कराने की माँग जिला महामंत्री आत्रेय मिश्र ने की। उपेन्द्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष एवं रवि पाठक कोषाध्यक्ष परसपुर ने गोपनीय आख्या की हर स्तर पर विरोध करने की बात कही। जिला संरक्षक हेमन्त तिवारी ने अवशेष ब्लॉकों में संगठन विस्तार की रणनीति तैयार करने को कहा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालकृष्ण लाल गुप्ता ने अधिक से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों को संगठन से जोड़ने की बात कही। अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।बैठक में आनंद कुमार चौबे, अमित त्रिपाठी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form