रेल मंत्रालय ने बीजेपी नेता पंकज श्रीवास्तव के पत्र का लिया संज्ञान, एक मार्च से पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्देश,पंकज श्रीवास्तव ने जताया आभार।

गोंडा - जिले के भाजपा नेता व पूर्वोत्तर रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने आगामी 1 मार्च 2021 से पैसेंजर सवारी गाड़ी चलाये जाने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल को एवं रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे तथा जोन के सभी मंडल प्रबंधक एवं अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है। विदित हो कि बीते दिनों जेड आर यू सी सी के जोनल मेंबर एवं भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने जनहित में रेल यात्रियों, व्यापारियों,छात्र /छात्राओं, किसानों,वेंडरों,दैनिक कामगारों की सुविधा हेतु पैसेंजर सवारी गाड़ी चलाने के लिए रेल मंत्री भारत सरकार, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष दिल्ली तथा महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे से पत्राचार के माध्यम से एवं मौखिक रूप से मिलकर आग्रह किया गया था। जिस पर रेल मंत्रालय द्वारा आगामी 1 मार्च 2021 से पैसेंजर सवारी गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है और महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा संबंधित मंडल के सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। जिससे आम जनमानस में प्रसन्नता की लहर है। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार गोंडा से गोरखपुर, गोरखपुर से सीतापुर वाया गोंडा,गोरखपुर से गोंडा वाया बढ़नी, गोंडा से बहराइच बहराइच से गोंडा, गोंडा से नौतनवा,गोंडा से बढ़नी, बहराइच से मैलानी, गोरखपुर से सिवान, गोरखपुर से छपरा भटनी, गोरखपुर से छपरा वाया कप्तानगंज, जैसी लगभग 13  जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को चलाए जाने के लिए समय सारणी भी निर्धारित कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form