सात दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम,उपजिलाधिकारी ने राष्ट्र सेवा में तत्पर रहने की दी सलाह

करनैलगंज/गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। प्राथमिक विद्यालय पिपरी के परिसर में चल रहे सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में समापन कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति एवं देश सेवा का जज्बा दिखाते हुए छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की झड़ी लगा दी। कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्र सेवा में तत्पर रहने की सलाह दी। खंड विकास अधिकारी आरएन पांडे ने छात्र-छात्राओं को कर्तव्यनिष्ठ एवं राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम को कालेज के प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह, एडीओ पंचायत अभिषेक सिंह, राजेश कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया। प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह ने युवाओं के भीतर देश प्रेम व देश, समाज सेवा की सोच की भावना विकसित करने के साथ ही सफलता और असफलता के बारे में बताया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया। छात्रा आंचल सिंह, सिद्धि गोस्वामी, ज्योति तिवारी, माधुरी मौर्य, नेहा तिवारी, चांदनी मौर्य, एकता दीक्षित, गरिमा सिंह, निधि शुक्ला आदि ने कई कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन राजमणि मिश्रा एवं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ ममता मिश्रा, डॉ विजय यादव ने किया और इस शिविर को सफल बनाने के लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कालेज के मुख्य नियंता ओपी सिंह, डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर त्रिपुरारी दूबे, जगन्नाथ तिवारी, डॉक्टर जावेद अहमद, रविंद्र प्रताप सिंह, अमित सिंह, डॉक्टर पवन मिश्रा, प्रेम तिवारी, दीपक श्रीवास्तव, शिव कुमार मौर्या, राहुल श्रीवास्तव, अजय सिंह, बृजेश सिंह, अंतिमा सिंह आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं में अरशद खान,अर्श मोहम्मद, मोहम्मद सलाम, वसीम अहमद, राहुल, सौरभ, प्रशांत, सना, गोल्डी मिश्रा,योग्यता सिंह,सुचिता सिंह,स्तुति सिंह,केतकी,साधना, मनीषा,गीता,शिफा,आफरीन, फरहीन,गुलनाज आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form