।
गोण्डा - बीती रात्रि में थाना को0 नगर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम दत्तनगर विसेन में ईश्वरदीन पुत्र स्व0 रामदास हत्या केवल पैसा न देने पर उसके लड़के ने कर दी। घटना की सूचना पर उच्च अधिकारीगण व थाना को0 नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुॅचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये लोगो से पूछताछ की गयी तो पता चला कि दिनांक बीती रात्रि में मृतक व उसके पुत्र सुकई के बीच पैसे मांगने को लेकर विवाद हुआ था। बताया गया कि कल 2 फरवरी को मृतक (ईश्वरदीन) बैंक से कुछ रूपये निकाल कर लाया था जिसमें से कुछ रूपये उसके बेटे सुकई ने मांगा, परन्तु मृतक द्वारा रूपये देने से मनाकर दिया गया, इस बात से झुब्ध होकर सुकई ने रात्रि मे अपने पिता की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी, और अपने चाचा को फोनकर बताया कि लूट करने आये अज्ञात बदमाशों ने उसके पिता (ईश्वरदीन) की हत्या कर दी है। पुलिस ने मामले की छानबीन करके अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल (कुल्हाड़ी) बरामद कर लिया गया।
Tags
Gonda