गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। विकास खंड करनैलगंज की दो ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने वाले बच्चों व लाभार्थियों को 3 महीने से राशन का वितरण नहीं किया गया। वितरण की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह को मिलने के बाद माह नवंबर, दिसंबर एवं जनवरी का राशन लाभार्थियों को नहीं मिला। इसके संबंध में बाल विकास परियोजना अधिकारी करनैलगंज शिकायती पत्र के साथ साथ सूचना अधिकार के तहत सूचना भी मांगी गई है। दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव निवासी कुम्हरगढ़ी करुआ के द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि ग्राम पैरोरी व पांडेचौरा में चावल, गेहूं व चने की दाल का वितरण स्वयं सहायता समूह के द्वारा किया जाना था। जिसमें नवंबर, दिसंबर व जनवरी माह का राशन वितरण नहीं किया गया है। उधर बाल विकास परियोजना अधिकारी से 6 बिंदुओं की सूचना भी मांगी गई है। जिसमें वितरण की स्थिति और लाभार्थियों की सूची के साथ-साथ ब्लॉक में कितने आंगनबाड़ी केंद्रों पर वेटिंग मशीन दी गई और कितने की खरीद की गई इसकी भी सूचना मांगी गई है। ब्लॉक मिशन मैनेजर स्वयं सहायता समूह जयपाल सिंह का कहना है कि स्वयं सहायता समूह के कर्मचारी जब सामग्री का वितरण करने गए तो उन्हें मना कर दिया गया और इस फरवरी महीने का वितरण अभी कराया गया है। उन्होंने बताया कि मैं अभी जल्द ही पोस्टिंग पर आया हूं पूरी जानकारी नहीं है। दूसरी तरफ कार्यवाहक बाल विकास परियोजना अधिकारी वंदना का कहना है कि इस मामले की जानकारी नहीं है दोनों ग्राम पंचायतों में बितरण की जांच की जाएगी। यदि राशन का वितरण नहीं हुआ है तो वितरण कराने के साथ कार्रवाई भी होगी।