करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत शीशामऊ गॉंव में युवक के फाँसी लगाने के मामले में पुलिस को एक सुसाइड नोट हाथ लगा है। मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट के आधार पर मृतक के पिता की तहरीर पर गाँव के ही दो लोगो पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मिली जानकारी के मुताविक हरीकृष्ण शुक्ला पुत्र राम गोपाल शुक्ला 22 वर्ष शीशामऊ ने घर के अन्दर गमक्षे के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। और छानबीन के दौरान मामले मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला जिसके आधार पर मृतक के पिता राम गोपाल की तहरीर पर गांव के ही दो लोगो पर उसे आत्महत्या के लिये उकसाने का मुकदमा दर्ज हुआ है।फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जाँच कर रही है।
Tags
Gonda