करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) : करनैलगंज थाना क्षेत्र के छतईपुरवा सकरौरा ग्रामीण में उस समय कोहराम मच गया, जब घर वालों को सूचना मिली कि राजाराम ओझा का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ज्ञात हो छतईपुरवा गाँव निवासी राजाराम ओझा ट्रक चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार की सुबह बाराबंकी जिले के सफेदाबाद के पास पुलिस को ट्रक में उसका संदिग्ध अवस्था मे शव मिला। जेब मे रखी डायरी से पता व मोबाइल नम्बर के माध्यम से पुलिस ने सूचना परिवारीजनों को दिया। परिवारीजनों के साथ पवन ओझा,प्रदीप ओझा सहित गाँव के अन्य लोग मौके पर पहुँच गये उसके बाद पुलिस ने पंचनामा करवाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता लगेगा। शनिवार को कटरा घाट पर अंतिम संस्कार होगा।
Tags
Gonda