कुएँ में तड़प रहे सांड की ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बचाई जान

करनैलगंज गोण्डा(रमेश पाण्डेय) : तहसील करनैलगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत करूवा के मजरा कुम्हरौरा में सोमवार की देर रात एक सांड घने कोहरे के कारण कुएं में गिर गया जो पूरी रात भीषण ठंड में कुएं में ही पड़ा रहा। मंगलवार की सुबह गाँव के कुछ लोगों ने उसकी आवाज सुनी और मौके पर जाकर देखा तो एक निरीह जानवर (सांड) अपनी जान की गुहार लगा रहा था। ग्रामीणों ने तत्काल डायल 100 को फोन किया कुछ ही क्षण में पहुँची पीआरवी 112 के सिपाहियों की मदद से ग्रामीणों ने आनन फानन में पम्पिंग सेट लगवाकर पानी भरवाना शुरू किया जैसे-जैसे कुएं में पानी भरता हुआ ऊपर आता गया वैसे-वैसे सांड़ भी ऊपर आ गया। 
ग्रामीणों व पीआरवी जवानों द्वारा करीब तीन घंटे चले रेस्क्यू के बाद सांड़ को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए ग्रामीणों व पीआरवी के जवानों की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form