करनैलगंज सीएचसी पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) :स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज के परिसर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्रा ने फीता काटकर किया गया। शिविर में आये लोगों को मानसिक स्वास्थ्य, मानसिक बीमारियाँ, लक्षण, उनकी रोकथाम व उपचार के बारे में डॉ. रंजना गुप्ता क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट ने विस्तार से बताकर लोगों को जागरूक किया। साइकेट्रिक सोशल वर्कर  उमेश भारद्वाज ने मेले के मुख्य उद्देश्य को बताते हुये जिला अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा प्रदान की जाने वाली समस्त सेवाओ के बारे में प्रकाश डालकर लोगो को जागरूक किया। उन्होंने मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को इलाज के लिये जिला अस्पताल में आने की सलाह दी। स्टाफ नर्स तुसार ने ब्लड प्रेशर, सौरभ सिंह ने डेनियल व मधुमेह की जाँच कर रही थी। वही कम्युनिटी नर्स दीपमाला ने दवाइयों का वितरण किया। डॉ.आफताब आलम,  डॉ.सुनील सिंह, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर संजय यादव के साथ आशा, आशा संगनी, एएनएम सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form