ई - गोपाला ऐप से मिलेगी पशुपालकों को सरकारी सेवाओं व योजनाओं के सम्बन्ध में सूचनाएं।

गोण्डा- अपर निदेशक, पशुपालन विभाग डा 0 अनुरूद्व सिंह कुशवाहा अवगत कराया है कि मा० प्रधान मंत्री जी की ओर से हाल ही में कृषकों हेतु बने एक ऐप ई - गोपाला ऐप शुरू किया गया है जिसके द्वारा पशुपालकों को सरकारी सेवाओं व योजनाओं के सम्बन्ध में सूचनाएं प्रदान की जाएगी। इस ऐप से पशुपालकों को रोगमुक्त वीर्य एवम् एम्ब्रियो की खरीद बिक्री एवं गुणवत्ता युक्त प्रजनन सेवाओं यथा कृत्रिम गर्भाधान , पशु प्राथमिक चिकित्सा, चिकित्सा , टीकाकरण , आदि एवं पशु पोषण सम्बन्धी जानकारी तथा पशुओं का आयुर्वेदिक व परम्परागत औषधियों द्वारा इलाज आदि के सम्बन्ध में जानकारी मिलेगी । इसके अतिरिक्त इस ऐप के माध्यम से पशुपालकों को टीकाकरण किये जाने सम्बन्धी तिथि , गर्भ परीक्षण एवं डिलीवरी की तिथि आदि के सम्बन्ध में भी सूचनाएं प्रेषित की जाएगी । 
    अपर निदेशक पशुपालन ने इस ऐप की पशुपालन क्षेत्र में उत्पादकता वृद्धि की महत्ता को देखते हुए अनुरोध किया है कि सभी पशु चिकित्साधिकारी व कृत्रिम गर्भाधान टेक्नीशियन्स ( प्राइवेट अथवा सरकारी ) को इस ऐप को अनिवार्य रूप से डाउनलोड करेंगे। इसके साथ ही कृत्रिम गर्भाधान टेक्नीशियन्स इस ऐप के बारे में कृषकों में जागरूकता पैदा करते हुए उन्हें ऐप को डाउन लोड करने हेतु प्रेरित करेगें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form