गोण्डा - रविवार को थाना को0 नगर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पूरे शिवा बख्तावर में एक महिला की धारदार हथियार से हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मामले का खुलासा कर मृतका के पति,देवर व देवरानी को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है। बता दें कि कल झंझरी ब्लाक के पास धारदार हथियार से एक महिला की हत्त्या की सूचना से हड़कम्प मच गया था। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय व अन्य उच्चाधिकारीगण मौके पर पहुॅचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को0 नगर को दिये थे। जिसके अनुक्रम में को0 नगर पुलिस द्वारा वादी के तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत करते हुए नामजद आरोपी प्रशांत दुबे,अभिषेक दुबे तथा उसकी श्रीमती मधुबाला दुबे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताविक पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों द्वारा दहेज की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद के चलते उक्त घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गयी है। अभियुक्तगणों को पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक आलोक राव,उ0नि0 राजेश मिश्रा, उ0नि0 नागेस्वर पटेल, का0,नरेंद्र मिश्रा ,का0 शिवम यादव, का0 सतवंत शर्मा तथा
पदमा यादव शामिल रहीं।
Tags
Gonda