गोण्डा - जिला मुख्यालय आज पूरे दिन वीआईपी चहल-पहल से पूरी तरह आच्छादित रहेगा,गोण्डा में आज पूर्व सांसद स्व.सत्यदेव सिंह व उनकी धर्म पत्नी सरोज रानी के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत करीब दर्जनों मंत्रियों, भाजपा के वरिष्ठ लीडरों तथा अनेको जनप्रतिनिधियों के आगमन का कार्यक्रम है। घोषित कार्यक्रम के मुताविक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा 2 बजे गोण्डा पुलिस लाइन पहुचेंगे वहाँ से सीधे सर्किट हाउस पहुँचकर सांसदों,विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों तथा भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ 2.15 बजे बैठक कर जिले का हाल जानेंगे। इसके बाद करीब साढ़े 3 बजे वहाँ से निकलकर सीधे पूर्व सांसद स्व.सत्यदेव सिंह के आवास पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे तथा शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देने के बाद करीब 4 बजे पुनः पुलिस लाइन से लखनऊ के लिये वापस होंगे। इसके अलावा पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आज करीब दर्जनों मन्त्री जनप्रतिनिधि तथा भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के गोण्डा आगमन का कार्यक्रम है।
Tags
Gonda