करनैलगंज/गोण्डा - कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने अभी हाल ही में करनैलगंज आये मनीष जाट को लाइन हाजिर कर दिया। बता दें कि अभी मात्र कुछ ही दिनों पूर्व करनैलगंज कोतवाली में तैनात रहे राजनाथ सिंह को एक रिश्वत खोरी के वायरल ऑडियो मामले में लाइन भेजकर पुलिस अधीक्षक द्वारा मनीष जाट को मनकापुर से स्थानांतरित कर करनैलगंज कोतवाली का प्रभार दिया गया था। लेकिन पुलिस अधीक्षक के पैमाने पर खरा न उतरने व कानून व्यवस्था को लेकर आज जनहित में मनीष जाट को भी लाइन हाजिर कर दिया गया। विगत 3 माह के अन्दर दो अधिकारियों का लाइन हाजिर होना आमजनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Tags
Gonda