करनैलगंज गोण्डा। तहसील करनैलगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसागोडरी में सिंचाई विभाग द्वारा अवैध रूप से अधिगृहित कर जबरन नहर खुदाई के विरोध में किसानों द्वारा पिछले 40 दिनों से चल रहे अनिश्चित कालीन धरने में जहां सिंचाई विभाग घिर गया है, वहीं किसानों का दर्द भी बढ़ गया है। विगत दिनों से किसान अपने बच्चों,महिलाओं के साथ अपने खेत में धरने पर बैठे हैं। मगर अभी तक कोई भी सत्ता पक्ष का नेता या प्रशासनिक अमला उन्हें आश्वासन देने तक नहीं पहुँचा है।जिससे किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। किसानों ने आरपार संघर्ष का ऐलान कर दिया है, यहां तक कि अब किसान एक भी इंच भूमि की खुदाई बिना नए सर्किल रेट पर मुवावजा दिये बिना अपनी जमीन देने को तैयार नहीं हैं। विगत दिनों से चल रहे अनिश्चित कालीन धरने में बुधवार को किसानों के समर्थन में पूर्व सपा विधायक बैजनाथ दूबे पहुँचे उन्होंने ने कहा यदि प्रशासन किसानों की बातों को नहीं सुनता तो जल्द ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे। तो वहीं सरयू नहर खंड के अधिशाषी अभियंता कहना है-किसानों की शिकायतों का परीक्षण हो रहा है,उनके साथ अन्याय नहीं होगा नहर के लिये भूमि का अधिग्रहण नियमों के तहत किया गया है। नहर परियोजना किसानों को सिंचाई सुविधा देने के लिये है। किसानों से बातचीत कर शीघ्र समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।