गोंडा-शनिवार को बड़ी दूर से पैदल यात्रा करके अपने वतन वापस जा रहे 11 श्रमिकों को पुलिस द्वारा पकड़कर जाँच कराया गया और जाँच के बाद उनको क्वारेन्टीन किया गया। जिले के उमरीबेगमगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत माँ बाराही देवी मन्दिर के पास पकड़े गये सभी मजदूरों को डायल 112 द्वारा ले जाकर जांच कराई गई और उसके बाद उन्हें क्वारेन्टीन किया गया। बताया गया कि,ये सभी मजदूर फरुखाबाद से बिहार जा रहे थे।
Tags
Gonda