करनैलगंज/गोण्डा - अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही दर्दनाक मौत,हादसे के बाद ट्रक पेड़ से टकराई,चालक गाड़ी में फंसा, क्लीनर पहुंचाया गया अस्पताल पुलिस रेस्क्यू कर चालक को निकालने का कर रही प्रयास,करनैलगंज कोतवाली के पास हुआ हादसा,
प्रभारी निरीक्षक, SSI,निरीक्षक अपराध मौके पर डटे रहे।चालक को बचाने के लिये घण्टो चला रेस्क्यू अभियान। राजस्थान से आ रहा था ट्रक।
प्रभारी निरीक्षक, SSI,निरीक्षक अपराध मौके पर डटे रहे।चालक को बचाने के लिये घण्टो चला रेस्क्यू अभियान। राजस्थान से आ रहा था ट्रक।