गोंडा- लॉकडाऊन में भी शराब करोबारियों का धन्धा रुकने का नाम नहीं के रहा है,तू डाल-डाल तो मैं पात; पात का खेल जारी है।धानेपुर थानाक्षेत्र में शनिवार को चेकिंग के दौरान 45 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई, बड़े तरकीब से कार मे रखकर ले जाई जा रही 1732 बोतल शराब प्रशासन द्वारा बरामद की गई।चेकिंग के दौरान प्रशासन को कार व बाइक सहित 2260 रुपये भी नकद मिले। मौके से शराब कारोबार में लिप्त पांच युवक भी गिरफ्तार किये गये है। प्रशासन द्वारा उक्त बरामदगी धानेपुर थाना क्षेत्र के बगुलही पुल के पास से की गई।पकड़े गये आरोपी- अजय वर्मा, विशाल वर्मा,राम प्रकाश, राम कुबेर तथा प्रदीप वर्मा।
Tags
Gonda