गोंडा- लॉकडाउन में भी मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी दवा बेरोकटोक बेची जा रही है।नियम-कानून से बेखबर मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा तीमारदार से पैसे लेकर उसे एक्सपायरी थमाने का काम बेरोकटोक जारी है।जिला अस्पताल के सामने शारदा मेडिकल कंपनी द्वारा लॉक डाउन में रैपर बदलकर एक्सपायर दवाओं को खपाने का खेल चल रहा है, रैपर के अन्दर सीसी पर पड़ी एक्सपायरी डेट मिलने पर हंगामे के बाद दुकानदार ने पीड़ित को पैसा तो वापस दे दिया गया,लेकिन दुकानदार को अपनी गलती पर कोई पछतावा नहीं है बल्कि उल्टा ग्राहक को ही धमका कर कहा जो करना होगा कर लेना।
Tags
Gonda