करनैलगंज/गोण्डा - वैश्विक महामारी बनकर पूरी दुनिया मे हाहाकार मचा रहे कोरोना वायरस से बचाव हेतु बलरामपुर फॉउंडेशन अधीनस्थ मैज़ापुर सुगर मिल द्वारा दस लाख रुपये का चेक जिला गन्ना अधिकारी के माध्यम से भेजा गया। उक्त चेक मैजापुर चीनी मिल द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 केयर फंड का चेक जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह गोंडा के माध्यम से जमा कराया गया। मैजापुर चीनी मिल के यूनिट हेड नीरज बंसल तथा एचआर प्रबंधक आर के मिश्रा ने बताया कि देश इस समय मुसीबतों से घिरा है ऐसे में आमजनमानस जागरूक रहने की जरूरत है। तथा लॉक डाउन के नियमों का पालन के करना प्रत्येक आदमी का कर्तव्य है।