गोंडा- लॉकडाउन में शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिये पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है, पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देश पर अभियान चलाकर लगातार शराब बरामदगी व शराब माफियों पर अंकुश लगाने का क्रम अनवरत जारी है।करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बालपुर में चौकी प्रभारी जयहरी मिश्रा, कांस्टेबल जागेश्वर गौड़, भारत सिंह तथा धीरेंद्र यादव की टीम द्वारा बालपुर हजारी निवासी सन्दीप के पास से 5 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई और आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेजा गया । इसी तरह पूरे जिले में अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्यवाही हुई जिसमें कुल मिलाकर 620 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। गुरुवार को पुलिस की छापेमारी में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद हुई ।तथा अवैध कच्ची शराब के कारोबार मे लिप्त 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
Tags
Gonda