गोंडा - जिले से जाँच के लिये भेजे गये 25 नमूने निगेटिव होने से राहत भरी खबर आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध पाये जाने वाले 25 लोगो के लखनऊ सैम्पल भेजे गये थे।लेकिन सभी नमूने निगेटिव आये हैं।शुक्रवार को जिले मे पहला कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद जिले की सीमा को सील कर दिया गया गया है।और जिले में लाकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। 3 अन्य गाँव भी हुये सील किये गये हैं।
Tags
Gonda