गोण्डा समाचार (Gonda News)-
सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद भी कोटेदार अपनी मनमानी से बाज़ आने को कतई तैयार नहीं हैं।कहीं न कहीं अक्सर गरीबो से घटतौली व कालाबाज़ारी का मामला सामने आता रहता है । कुछ इसी तरह का मामला रुपईडीह ब्लाक अन्तर्गत खरगूपुर इमलिया गाँव के कोटेदार का है जहाँ जाँच टीम को स्टॉक में 48 कुंतल खाद्यान कम मिला। कालाबाजारी करने के मामले गांव के कोटेदार लुकमान पुत्र सलमान व उसके सहयोगी श्रीमन्न नारायण के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।
Tags
Gonda