भारी मात्रा में शराब बरामदगी के बाद जागा विभाग,350 दुकानें सील।

गोण्डा समाचार:-


गोंडा- शनिवार को भारी मात्रा में शराब बरामदगी के बाद कुम्भकर्णी नींद से जागे आबकारी विभाग द्वारा शराब व्यसाईयो पर बड़ी कार्यवाही शुरू कर दी गई है,कल 45 पेटी अवैध शराब पकड़े जाने के बाद हरकत मे आये आबकारी विभाग ने  शराब की 350 दुकानों को किया सील कर दिया। शील की गई दुकानों मेअंग्रेजी, देशी, माडल शाप व बीयर की दुकाने शामिल हैं।वहीं आबकारी विभाग ने कल धानेपुर मे पकड़े गये शराब विक्रेता के दुकान का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया है।औऱ जिलाधिकारी के आदेश पर आबकारी विभाग कार्यवाही में जुटा हुआ है। आबकारी इंस्पेक्टर रामकुमार यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर जिले की 350 दुकाने शील कर दी गई हैं, औऱ जिन दुकानों पर शराब बेचते पकड़ा गया है उनकी आवंटन के समय जमा कराई गई धनराशि को सरकारी कोष में जमा कराया जा रहा है।
 
 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form