करनैलगंज/गोण्डा - बुधवार को सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज की एनसीसी यूनिट के द्वारा पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत सरयू नदी स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह ने एनसीसी कैडेट्स वह बस में बैठा कर हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान हेतु टीम को रवाना किया। कैडेट के द्वारा कर्नलगंज के कटरा घाट पर सरयू नदी के तट पर बृहद स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें घाट की सफाई, लोगों को जागरूक करना, तथा नदी में फैले हुए अपशिष्ट पदार्थों को व प्लास्टिक निकाला गया। एनसीसी के एएनओ डा दीपक श्रीवास्तव के द्वारा छात्रों को नदियों के महत्व उनकी स्वच्छता तथा भविष्य में मानव जाति के हित के लिए नदी के महत्व को बताया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के बीएड प्रवक्ता रवीन्द्र प्रताप सिंह बीपीएड प्रवक्ता सुरेन्द्र सिंह, वाणिज्य संकाय के प्रवक्ता अमित सिंह तथा विज्ञान संकाय के प्रवक्ता स्वामीनाथ चौधरी जी उपस्थित रहे।
Tags
Gonda