गोण्डा - मंगलवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मिशन शक्ति अभियान के दृष्टिगत नारी स्वावलंबन/ नारी सशक्तिकरण हेतु भारी पुलिसबल के साथ शहर क्षेत्र के कस्बों/संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल-गश्त किया जिसमें एल.बी.एस चौराहा, आई.टी. आई. चौराहा, राधाकुंड, एकता चौराहा, पीपल तिराहा, डब्बूमल तिराहा, गुड्डू मल तिराहा, महिला अस्पताल, इनकैन, दुखहरण नाथ मंदिर, बडगांव चौराहा, आवास विकास व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भारी पुलिसबल के साथ पैदल गश्त करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बाजार में खरीददारी करने आईं महिलाओ/बालिकाओं से संवाद करते हुए महिला संबंधी हेल्पलाइन नंबरों 1090, 181, 1098, 1076 व यूपी-112 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी प्रकार की विषम परिस्थितियों में फोन करने पर तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध होगी। पुलिस अधीक्षक ने पैदल गश्त के दौरान वी.सी संचालक, शॉपिंग मॉल, पेट्रोल पम्प संचालक से संवाद कर कैश लाने व ले जाते समय सावधानी बरतने तथा नजदीकी थाने से संपर्क कर सुरक्षार्थ पर्याप्त पुलिस बल ले जाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए तत्पश्चात पुजारी/श्रद्धालुओं, वरिष्ठ नागरिकों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की जानकारी भी ली । मिशन शक्ति/महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, एन्टी-रोमियो टीम, पिंक स्कूटी दस्ता व पुलिस कर्मियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त कर मिशन शक्ति अभियान को सशक्त बनाने हेतु महिलाओं से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास कराया गया। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।
Tags
Gonda