ऑपरेशन गैंगेस्टर के तहत गैंगेस्टर ऐक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


गोण्डा -  मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में गैंगेस्टर/एच0एस0/गुण्डा के विरूद्ध 100 दिवसीय चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में थाना को0 देहात पुलिस को गैंगेस्टर एक्ट के 01 वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त हुई है।
थाना को0 देहात पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान गैंगेस्टर ऐक्ट में वांछित अभियुक्त जगराम गुप्ता उर्फ रामू को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त का एक संगठित गिरोह है जो अपने व गैंग के साथियों के साथ आर्थिक, भौतिक एवं दुनियाबी लाभ हेतु चोरी की घटना कारित किया करते थे। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधि कार्यवाही की गयी। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने गैंगेस्टरों द्वारा अपराध से अर्जित की गयी चल एवं अचल सम्पत्ति को चिन्हित कर धारा 14(1) गैंगेस्टर ऐक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश क्षेत्राधिकारी सदर व प्र0नि0 को0 देहात को दिए है।

गिरफ्तार अभियुक्त
01. जगराम गुप्ता उर्फ रामू पुत्र स्व0 मोतीलाल नि0 बनरही थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-118/22, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर ऐक्ट थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form