करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज- नबाबगंज मार्ग पर तेज रफ्तार जा रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर एक अध्यापक की दर्दनाक मौत हो गयी दुर्घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल मामले में पुलिस ने मुकदमा लिखकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मनिहारी ओझा पुरवा गांव निवासी व सेवानिवृत्त अध्यापक काली प्रसाद ओझा उम्र करीब 70 वर्ष साइकिल से चकरौत बाजार आये थे इसी बीच सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर वह गम्भीररूप से घायल हो गये। परिजनों द्वारा उन्हें गम्भीरावस्था में ले जाकर गोण्डा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले में मृतक के लड़के राम प्रसाद ओझा की तहरीर पर पुलिस ने गददौपुर निवासी ट्रैक्टर चालक रामपाल के विरुद्ध बिभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम हेतु भेज दिया है।
Tags
Gonda