गोण्डा - मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र कटरा में 4 दिवसीय भाषा व गणित में बुनियादी कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी आर पी सिंह ने मां शारदा के चित्र पर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित करते खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सेवारत प्रशिक्षण वर्तमान ज्ञान से निरंतर अपडेट करने के लिए जरूरी है।प्रशिक्षण कुल्हाड़ी में धार लगाने जैसा है जिससे हमारी कार्य कुशलता में वृद्धि होती है।प्रशिक्षण के प्रथम फेरे में दो कक्षों में 115 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं जिसका राज्य शैक्षिक प्रबंधन व प्रशिक्षण संस्थान व समग्र शिक्षा अभियान द्वारा वेबकैम के द्वारा सतत अनुश्रवण किया जा रहा है तथा गूगल लिंक के माध्यम से उपस्थिति कराई जा रही है।प्रशिक्षक के रूप में एआरपी शिवार्चन सिंह, भजन लाल,शिव प्रसाद यादव, अनिल कुमार पांडेय तथा सहायक अध्यापक गौरव श्रीवास्तव बखूबी अपने दायित्वो का निर्वहन कर रहे हैं।तकनीकी सहयोग सुशील कुमार सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय जगतापुर तथा राजेश कुमार विमल सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर कला द्वारा दिया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण 3o मार्च 22 तक 5फेरों में संचालित होगा जिसमे प्राथमिक
विद्यालयों में कार्यरत 592 शिक्षकों/शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा।प्रशिक्षण संबंधी आवश्यक व्यवस्था हेतु श्री रवि कुमार तिवारी प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुबहा बाजार को प्रशिक्षण प्रभारी बनाया गया है।
Tags
Gonda