करनैलगंज/गोण्डा - आगामी 27 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिये जनता का आवाहन किया जा रहा है। इस क्रम में रविवार को तहसील क्षेत्र में संगठन की पहाड़ापुर इकाई द्वारा एबीवीपी जिला संयोजक सूरज शुक्ला के नेतृत्व में शत प्रतिशत मतदान को लेकर लोगों को प्रेरित किया गया। आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कर नया इतिहास बनाने के लिये कार्यकर्ताओं द्वारा आमजन से सम्पर्क कर उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। सगठन द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष जागरूकता अभियान में ओ पी तिवारी, अजय श्रीवास्तव, पाटनदीन गोस्वामी व अंकुर मिश्रा की विशेष भागीदारी रही।
Tags
Gonda