गोण्डा - जहाँ एक तरफ कांग्रेस पार्टी में टिकट के लिये मारा मारी मची थी और लम्बे अरसे बाद पार्टी नेतृत्व द्वारा गहन विचार मंथन के बाद अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी। वहीं जिले की एक महिला प्रत्याशी ने टिकट मिलने के बाद पार्टी को धोखा देते हुये भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। मामला तरबगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सरिता पाण्डेय से जुड़ा है। आपको बता दें कि तरबगंज विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों मजबूत व पुराने काग्रेसियों को छोड़कर सरिता पाण्डेय पर अपना भरोसा जताया था लेकिन उन्होंने पार्टी को ऐसे वक्त धोखा दिया जब नामांकन का एक दिन बचा है। फिलहाल राजनीति के जानकार इसे कांग्रेस उम्मीवार सविता पाण्डेय की सोची समझी साजिश मान रहे हैं।
Tags
Gonda