गोण्डा - सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों ने कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम एसपी व समस्त सातों विधानसभाओं के रिटर्निंग आफिसरों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि विधानसभावार कन्ट्रोल सेन्टर बनाया जाय तथा उस पर अधिकारियों की तैनाती की जाय। यह भी निर्देश दिए निर्वाचन से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। सोशल मीडिया पर और अधिक मानीटरिंग बढ़ाई जाय। जिन प्रत्याशियों द्वारा अभी तक आयोग की गाइड लाइन के अनुसार अपना आपराधिक इतिहास समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनलों पर प्रसारित एवं प्रकाशित नहीं कराया गया है, उन्हें तत्काल नोटिस जारी करें तथा उनके खिलाफ कार्यवाही करें।
बैठक में जिलाधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने तैयारियों एवं अब तक की गई कार्यवाहियों के बारे में बताया। प्रेक्षकों द्वारा निर्देश दिए गए कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित हों। सी-विजिल व अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण भी हर हाल में सुनिश्चित कराया जाय। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु गठित एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी व एकाउंटिंग टीमें चौबीसों घंटे पूरी तरह से सक्रिय रहें तथा निष्पक्ष भाव से कार्यवाही भी की जाय। वीवीआईपी रैली स्थलों पर वीडियो सर्विलान्स टीम अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।
प्रेक्षकों ने हिदायत दी कि बिना किसी पक्षपात या दबाव के निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराएं। निर्देश दिए कि सभी फ्लाइगं स्क्वाॅयड व स्टेटिक सर्विलांस टीमों को और अधिक सक्रिय किया जाएं तथा सभी थाना क्षेत्रों में सघन बैरियर चेक पोस्ट लगाकर नाकाबन्दी की जाय तथा चेकिंग टीम से प्रारूप पर सूचना प्राप्त कर उन्हें उपलब्ध कराएं। अन्तर्जनपदीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाय।
मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाएं जैसे विद्युत, शौचालय, भोजन आदि की व्यवस्था निर्वाचन आयोग के अनुसार हर हाल में दुरूस्त हों। बैठक में जिलाधिकारी ने विधानसभावार मतदाताओं, ईवीएम, वीवीपैट आदि की उपलब्धता, रेंडमाइजेशन, मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्था, पोस्टल बैलेट, सर्विस वोटर्स, दिव्यांग मतदाताओं के लिए किए गए प्रबंधों, कोविड नियंत्रण को लेकर की गई तैयारियों, मतदान कार्मिकों की आवश्यकता एवं उसके सापेक्ष तैनाती, मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की स्थिति, मतदान कार्मिकों को गन्तव्य तक ले जाने वा लाने, सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, उपलब्धता, वाहनों का प्रबंध, जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गई निरोधात्मक कार्यवाही आदि के बारे में विस्तार से बताय।
बैठक में एसपी संतोष मिश्रा, प्रभारी अधिकारी कार्मिक शशांक त्रिपाठी, सीआरओ जयनाथ यादव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम सुरेश कुमार सोनी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता सहित सभी विधानसभाओं के रिटर्निंग आफीसर, मुख्य कोषाधिकारी शीमल चन्द्र वर्मा, एडीआईओ अमरेश कुमार एवं अन्य संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
Gonda