बंकर में रात बिता रहे हैं कर्नलगंज के सुयश व उसके साथी छात्र,परिजन परेसान

करनैलगंज/ गोंडा - यूक्रेन व रूस के बीच संघर्ष गहराता जा रहा है यूक्रेन पर हो रहे हमलों को लेकर वह परिवार बहुत चिंतित हैं जिनके बच्चे यूक्रेन में फंसे हुये हैं। यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है छात्र सुयश ने कल बंकर में रात्रि गुजारी ।फोटो देख स्वजनों को उसकी सुरक्षा की चिंता बढ़ गयी। बता दें कि कस्बे के गांधीनगर मोहल्ले के निवासी रमेश गुप्ता का पुत्र सुयश गुप्ता 25 वर्ष यूक्रेन की राजधानी कीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है इन दिनों रूस,यूक्रेन पर हमला कर रहा है जिसके चलते वहां की सरकार द्वारा आपात स्थिति में सुरक्षा की दृष्टि से अपने नागरिकों को बंकर में जाने को कहा गया है । शुक्रवार की रात सुयश ने अपने घरवालों को भेजे गए वीडियो में बताया कि वे लोग सुरक्षा की दृष्टि से बंकर के अंदर आ गये हैं । उसने बताया कि बंकर उसके फ्लैट के पास ही बना हुआ है। सुयश के साथ उसके  सहपाठी भी उसके साथ बंकर में रात्रि बिताने को मजबूर हैं। परिजनों देश के प्रधानमंत्री से सुयश को सकुशल वापस लाने की मांग कर रहे हैं। परिजन कौतुक गुप्ता ने बताया कि आज दोपहर में सुयश से बात हुई है सुयश व उसके साथी बंकर में सुरक्षित हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form