कुँवर शारदेन के बुलावे पर बरगदी में इक्कट्ठा हुये लल्ला भैया समर्थक

करनैलगंज/गोण्डा - आगामी 27 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। जहाँ एक तरफ सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार मतदाताओं को लोक लुभावने वादों के सहारे अपने पाले में लाने की जुगाड़ में दिन रात एक किये हैं। वहीं चुनाव में उनके समर्थकों की भी प्रतिष्ठा दांव पर है। बता दें कि विधानसभा में करनैलगंज क्षेत्र का 6 बार प्रतिनिधित्व कर चुके कुँवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया का भाजपा से टिकट कटने के बाद नाराज बरगदी कोट परिवार ने अचानक सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया था, लेकिन बताया जा रहा है कि इसी बीच लल्ला भैया का स्वास्थ्य बिगड़ने पर इलाज हेतु उन्हें लखनऊ ले जाना पड़ा। उनके स्वास्थ्य में सुधार होने पर शुक्रवार को उनके सुपुत्र शारदेन मोहन सिंह जो भाजपा से चुनाव लड़ने की उम्मीदवारी जता रहे थे,उन्होंने बरगदी कोट परिवार से जुड़े अपने सभी समर्थकों को बरगदी बुलाकर वार्ता किया और सभी से सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह के समर्थन में जुट जाने के आवाहन के साथ क्षेत्र में प्रचार के लिये निकल पड़े। खबर तो यह भी है कि शुक्रवार को कुँवर शारदेन मोहन की प्रतिक्षा में पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह करनैलगंज-लखनऊ हाइवे पर रुके रहे और उनको साथ में लेने के बाद दोनों का काफिला प्रचार के लिये आगे बढ़ा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form