मसूद आलम लखनऊ रवाना
गोण्डा - समाजवादी पार्टी द्वारा पूर्व में घोषित उम्मीदवार मसूद आलम का टिकट काटकर शनिवार को आनन्द यादव को पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया था लेकिन पार्टी में अन्तर्कलह व कार्यकर्ताओं का आक्रोश देखते हुये पार्टी द्वारा एक बार फिर दोनों प्रत्याशियों के टिकट को रोक दिया गया है। आपको बता दें कि बसपा छोड़कर सपा का दामन थामने वाले पूर्व प्रमुख मसूद आलम खां को सपा ने अभी हाल ही में कैसरगंज सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था और उनके नाम की घोषणा होते ही स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मसूद आलम का विरोध करना शुरू कर दिया यहां तक कि कार्यकताओं द्वारा उनका पुतला फूंककर विरोध जताया गया। टिकट वितरण के बाद विरोध की स्थिति को भाँपते हुये समाजवादी पार्टी द्वारा शनिवार को मसूद आलम का टिकट काटते हुये कैसरगंज के पूर्व प्रमुख आन्नद यादव को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया । लेकिन फिर हालात वैसे ही रहे मसूद का टिकट कटते ही उनके समर्थक आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। उत्तपन्न परिस्थितियों के चलते समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दोनों उम्मीदवारों के टिकट को होल्ड कर दिया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी द्वारा दोनों प्रत्याशियों को बातचीत के लिये लखनऊ बुलाया गया है।