करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील में एक अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित हो जाने से उसके साथी अधिवक्ता व तहसील के कर्मचारियों में दहशत फैल गयी। उक्त जानकारी देते हुए करनैलगंज तहसील बार एशोसिएशन के महामंत्री सूर्यकान्त तिवारी उर्फ बेद तिवारी ने बताया कि तहसील में एक अधिवक्ता साथी के कोविड पॉजिटिव होने से तहसील के अधिवक्ताओं कर्मचारियों सहित अन्य लोगो मे दहशत है। उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी से तहसील को सेनेटाइज कराने के साथ ही तहसील के दोनों गेटों पर थर्मल स्क्रीनर लगवाने की मांग की गई है। तहसील से दी गयी जानकारी के मुताबिक तहसील परिसर को सैनिटाइज कराने के लिये निर्देशित किया गया है।
Tags
Gonda